Posts

Showing posts from February, 2021

आतंकी ने बीच बाजार में गन निकालकर गोलियां बरसाईं, दो जवान शहीद; 2 मुठभेड़ों में 3 टेररिस्ट मार गिराए

Image
  जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में शुक्रवार दोपहर एक आतंकी ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। इसमें 2 जवान शहीद हो गए। यह घटना बागत एरिया के बारजुल्ला में हुई। यह हमला एक दुकान पर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया। फुटेज में दिख रहा है कि एक आतंकी कपड़ों के अंदर राइफल छिपाकर आया और एक दुकान पर खड़े सेलेक्शन ग्रेड कॉन्स्टेबल मोहम्मद युसुफ और कॉन्स्टेबल सुहैल अहमद पर गोलियां बरसा दीं।फायरिंग के बाद आतंकी गलियों में फरार हो गया। उसकी तलाश के लिए सेना ने इलाके में ऑपरेशन शुरू कर दिया है। तीन आतंकी मारे गए इससे पहले गुरुवार रात और शुक्रवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों का 2 बार आमना-सामना हुआ। शोपियां में गुरुवार देर रात सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर लिया। सुबह तक चली मुठभेड़ में 3 आतंकी ढेर हो गए। बडगाम में एनकाउंटर के दौरान एक SPO शहीद हो गए। यहां शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी। अल बद्र से जुड़े थे मारे गए आतंकी कश्मीर के IG विजय कुमार ने बताया कि शोपियां में मारे गए तीनों आतंकी लश्कर-ए-तैयबा के लोकल आउटफिट अल बद्र से जुड़े थे। कश्मीर जोन पुलिस ने बताय

मोदी बोले- जैसे सत्ता में रहते हुए संयम जरूरी होता है, वैसे ही हर विद्वान को जिम्मेदार रहना पड़ता है

Image
  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल की विश्व भारती यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए। मोदी ने छात्रों को संबोधित करते हुए एजुकेशन और स्किल पर जोर दिया। साथ ही आतंकवाद पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आप क्या करते हैं, इस बात पर निर्भर करता है कि आपका माइंडसेट कैसा है। मोदी के भाषण की अहम बातें आपकी स्किल गौरवान्वित भी कर सकती है तो बदनाम भी कर सकती है प्रधानमंत्री ने कहा कि जिस प्रकार सत्ता में रहते हुए संयम और संवेदनशील रहना पड़ता है, रहना जरूरी होता है। उसी प्रकार हर विद्वान को, हर जानकार को भी उनके प्रति जिम्मेदार रहना पड़ता है जिनके पास वो शक्ति है। आपका ज्ञान सिर्फ आपका नहीं बल्कि समाज की, देश की, भावी पीढ़ियों की भी धरोहर है। आपका काम, आपकी स्किल एक समाज को एक राष्ट्र को गौरवान्वित भी कर सकती है और वो समाज को बर्बादी और बदनामी के अंधकार में भी धकेल सकती है। जो दुनिया में आतंक फैला रहे, उनमें भी कई हाईली स्किल्ड हैं प्रधानमंत्री ने कहा कि इतिहास और वर्तमान में ऐसे अनेक उदाहरण हैं। आप देखिए...जो दुनिया में आतंक फैला रहे